बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की थी. रिपोर्ट ये भी हैं कि क्या वह पुतिन का कोई संदेश जेलेंस्की को देंगे. पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है.
PM Modi in Ukraine: पीएम मोदी पोलैंड की अपनी दो दिन की यात्रा के बाद यूक्रेन पहुंच गए हैं. पूरी दुनिया की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं है. अब देखना होगा कि जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान क्या बातें होती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध पर शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेन के नेताओं के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. पीएम मोदी इससे पहले मॉस्को की यात्रा पर गए थे और इस दौरे के छह सप्ताह बाद वे यूक्रेन पहुंचे हैं. 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है. पीएम मोदी ने भी इससे पहले इस यात्रा को लेकर कहा था कि मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
इससे पहले पोलैंड दौरे के दौरान उन्होंने वहां के बड़े नेताओं के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की थी. विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पोलैंड की अपनी परिणामजनक यात्रा पूरी की , जो दोनों देशों के संबंधों के लिए एक मील का पत्थर है.
Source : NDTV