Remal Cyclone : मूसलाधार बारिश एवं तेज तूफ़ान के साथ बंगाल के तट से टकराया चक्रवात रेमल, NDRF ने संभाली कमान

Cyclone

भारी बारिश एवं तेज हवाओं के साथ रेमल चक्रवात ने पश्चिम बंगाल के तट से टकरा चुका है, मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चक्रवात के लैंडफाल की प्रक्रिया करीब पांच से सात घंटे तक चलेगी। उत्तरी हिन्द महासागर में चक्रवात के नामकरण प्रणाली के अनुसार इस तूफान को रेमल नाम ओमान के द्वारा दिया गया है। इस सीजन में बंगाल की खाड़ी में यह पहला प्री मानसून चक्रवात है, जिसकी रफ़्तार 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार है।

इसकी वजह से पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 मई को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है की तेज बारिश से पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश के निचले हिस्सों में भीषण जलभराव की स्थिति बन सकती है, हालांकि मछुआरों को पहले ही उत्तरी हिस्से में ना जाने की चेतावनी दी जा चुकी है।

मौसम विभाग ने 27 मई को पश्चिम बंगाल के तट से लगे जिलों दक्षिण और उत्तर 24 परगना के लिए रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, यहाँ के स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैँ।

रेमल चक्रवात के ताज़ा अपडेट के लिए बने रहें निष्पक्ष न्यूज़ के साथ।

Recent Posts